हैप्पीडेज, ग्वालियर ग्लोरी, एस.पी.एस. अगले दौर में

शिवपुरी-हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी द्वारा आयोजित छठवीं इण्टर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजवान हैप्पीडेज, ग्वालियर ग्लोरी, एस.पी.एस. ने अपने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दिन के पहले मैच में हैप्पीडेज स्कूल ने गुरूनानक स्कूल की टीम को 8-0 के अंतर से हराया।
इस मैच में भरत लौधा मैन ऑफ द मैच रहे। एक अन्य मैच में एस.पी.एस. ने राजेन्द्र मेमोरियल स्कूल को 1-0 से परास्त किया। इस मैच में संजय यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके बाद ग्वालियर ग्लोरी ने रेडियण्ट स्कूल को 2-1 के अंतर से मात दी। कल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा। आज के मैच में निर्णायक मकसूद खांन एवं रज्जाक खांन थे। 


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!