बीच शहर में जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा पुलिस ने

शिवपुरी- पुलिस कोतवाली शिवपुरी द्वारा रविवार के दिन सदर बाजार और सर्राफा बाजार में दबिश देकर वहां चल रहा हजारों रूपये का जुआ पकड़ा। पुलिस को आता देख वहां से जुआरियों ने भागने का प्रयास किया जिसमें कुछ सफल हुए तो वहीं कुछ को पुलिस ने पकड़ लिया।
इन दोनों स्थानों से पुलिस ने लगभग दर्जन भर जुआरियों को पकड़ा है जिनके पास से नगदी लगभग साढ़े सात हजार रूपये व दो ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने इन जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के सदर बाजार और सर्राफा बाजार में रविवार के दिन मार्केट बंद होने के चलते वहां कुछ लोग जुए का फड़ लगाकर दांव लगा रहे है। जिस पर पुलिस सतर्क हुई और दोनों स्थानों पर दबिश दी जिसमें पुलिस ने सदर बाजार में टोडरमल की दुकान के सामने मारे गए छापे के दौरान जो जुआरी पकड़े गए उनमें जुआरी हल्के पुत्र बाबूलाल सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी वीर सावरकर कॉलोनी, भवानीशंकर पुत्र घनश्यामदास शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी डॉ.रत्नेश जैन के पास जल मंदिर शिवपुरी, राहुल पुत्र बालकिशन कौशल उम्र 29 वर्ष निवासी मीट मार्केट, हरिकिशन पुत्र बाबूलाल भड़बूंजा उम्र 30 वर्ष निवासी प्रगति बाजार शामिल है इनके कब्जे से नगद 3500 रूपये व एक ताश की गड्डी बरामद की। वहीं दूसरी ओर सर्राफा बाजार में मारे गए छापे में यहां संचालित फड़ पर सर्राफा बाजार व अन्य स्थानों के जुआरीयों को पुलिस ने पकड़ा जिसमें आरोपी सोनू पुत्र घनश्याम पुत्र किशन लाल मित्तल उम्र 32 वर्ष निवासी सदर बाजार शिवपुरी, दिनेश पुत्र लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी, बृजेश पुत्र श्रीचंद गोयल उम्र 50 वर्ष निवासी  पुराना चाबीघर धर्मशाला रोड, लालाराम पुत्र मोहन लाल राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी राठौर मोहल्ला, नारायण पुत्र कैलाश शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी हलवाई खाना शामिल है इनके पास से पुलिस ने नगदी 3100 रूपये व ताश की गड्डी बरामद की। सभी जुआरियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला विवेचना में ले लिया है।