डिप्लोमा इंजीनियर ऐसोशियेशन ने दिया धरना

शिवपुरी, ब्यूरो 30 अगस्त। डिप्लोमा इंजीनियर ऐसोशियेशन समिति ने आज जिलाधीश कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर अपनी विभिन्न मांगों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उपयंत्रियों द्वारा जो मांगें शासन के समक्ष रखी हैं।
उनमें प्रमुखत: पदोन्नति को यथावत 75 प्रतिशत रखा जाये, संविदा तथा कार्यभारित उपयंत्रियों को शीघ्र ही नियमित किया जाए। वर्तमान समय में उपयंत्रियों का प्रारंभिक वेतनमान 3200 के स्थान पर 4200 रूपए किया जाए। वहीं 20 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नत कर सहायक यंत्री पदनाम दिया जाए वहीं छत्तीसगढ़ की तरह से सेवानिवृत्त की आय 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष की जाये। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में मप्र डिप्लोमा  इंजीनियर्स एसोसिएशन समिति के शिवशंकर गुप्त, हरेन्द्र यादव, माधवेन्द्र सिंह चौहान, नीरज खरे, आर.बी.गर्ग, के.पी.श्रीवास्तव, एम.एल.द्विवेदी सहित अन्य सैकड़ों इंजीनियर्स शामिल रहे। जिन्होंने बाद में धरना प्रदर्शन उपरांत ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को पूर्ण करने की मांग की।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!