शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में कल दोपहर एक ट्रेक्टर ने सामान खरीदकर लौट रही एक 6 बर्षीय बालिका को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले मेंआरोपी ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध प्रकरण दायर कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर 12:30 बजे संजना पुत्री लखनलाल धाकड़ उम्र 6 वर्ष अपनी सहेली के साथ बजाज ऐजेंसी के पास स्थित एक दुकान से सामान खरीदकर लौट रही थी तभी सामने से आ रहे एक टे्रक्टर चालक ने ट्रेक्टर को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए संजना को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना कारित करने के बाद भीड़ एकत्रित होती देख ट्रेक्टर चालक मौके पर ट्रेक्टर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin