भौंती में गहोई समाज ने मनाई डॉ. मैथलीशरण गुप्त की जयंती

शिवपुरी। भौंती कस्बे में राष्ट्रीय कवि डॉ. मैथलीशरण गुप्त की जयंती आज  धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गहोई समाज के लोगों ने सुबह 9 बजे प्रभात फेरी निकाली दोपहर 12 बजे तक चली इस रैली का समाजबंधुओं ने जगह-जगह मिठाईयों और फलों से स्वागत किया।

इसके बाद गहोई धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गहोई समाज के अध्यक्ष रमेशचंद बिलैया मु य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दिनभर चले कार्यक्रम में समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद रात्रि के समय समाज के लोगों के लिए आयोजनकर्ताओं ने भोज का आयोजन भी किया है।

समाज के लोगों ने रात्रि के समय भोज में उपस्थित होने के लिए समाजबंधुओं से अधिक से अधिक सं या में पधारने की अपील की है। गहोई समाज के नीरज गुप्ता तिंधारी वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुप्त की जयंती 3 अगस्त को मनाई जानी थी, लेकिन समाज में गमी हो जाने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर आज आयोजित किया गया।