पौधरोपण कर किया गायत्री यज्ञ

करैरा । गायत्री परिवार की ओर से एक कुण्डीय गायत्री यज्ञ व संस्कार का आयोजन रविवार को ग्राम टीला स्थित बापू की बगीया में किया गया। इस अवसर पर तीन स्थानों पर 121 पौधो को लगाया गया।

कार्यक्रम संयोजक सालेग्राम गेड़ा व सीताराम गेंडा बापू ने बताया कि एक कुण्डीय यज्ञ का उद्देश्य समरसता, समानता, समरूपता, वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है बृक्षारोपण से वातावरण शुद्व होता है। अवसर पर तीन स्थानों सिद्वेश्वर, बापू की बगीया व लोटनपुरा विद्यालय आदि में 121 वृक्षों का रोपण किया गया साथ ही बापू की बगीया में हवन यज्ञ किया गया जिसमें गायत्री परिवार के शिवपुरी से डा. पी.के.खरे करैरा से जे.एस.गौतम, सीताराम गुप्ता, अजब सिह, अशोक तिवारी, प्रभू सोनी, नवल दुबे, काली चरण आदि उपस्थित थे। यज्ञ समापन उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें टीला ग्राम के अलावा करैरा आदि से भी श्रद्वालु पंहुचे।