शिवपुरी -जिलाधीश आरके जैन के निर्देशन में शैलेष सिंह सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक एवं आबकारी बल द्वारा बीते रोज सूचना के आधार पर आबकारी वृत कोलारस क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऐजवारा, माड़ागणेश, टोरिया, निवौदा, पाडौदा, खोंकर, पडौरा गांवों में दविश दी गई।
अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं देशी मदिरा प्लेन के क्रय विक्रय में संलिप्त कुल 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किये गए। जिनमे ंअवैध हाथ भट्टी मदिरा 44 लीटर, 67 पाव-देशी मदिरा प्लेन, 31 पाव देशी मदिरा मसाला तथा 600 लीटर लहॉन जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत न्यायालयीन कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीएल यादव, पीके मंगल, आबकारी उप निरीक्षक टीआर माहोली, आबकारी मुख्य आरक्षक अलीहसन एवं आबकारी आरक्षक, प्रदीप व्यास, समीलराम भगत, जगदीश कुमार शीतल, कसीराम, रतीराम, मोहनलाल वैश्य आदि का कार्य सराहनीय रहा।
Social Plugin