पुलिस पर भारी पिछोर में चोरों का धावा

शिवपुरी- इन दिनों पिछोर में चोरियों का सिलसिला दिन प्रतिदिन बडता ही जा रहा है। यहां तक कि चोर घनी बस्ती वाले घरों में भी चोरी करने में भय नहीं खा रहे हैं। एैसा प्रतीत होने लगा कि मानों पुलिस का नाम मात्र भी भय उन्हें रोकने में बाधक नहीं है।

हाल ही में पिछोर की घनी आावादी वाले क्षेत्र बडा बाजार स्थित हरीराम कनकने की दुकान पर धावा मारकर चोरों ने हजारों का माल उडाया। इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व बस स्टैण्ड की शिव मिष्ठान भण्डार का भी ताला तोडकर चोरी करने की कोशिश की गई। फल वाले की दुकान से फल एवं अन्य सामान भरकर ले जाने में सफल हुये। इसके अलावा कुछ दिन पूर्व ही अन्य चोरियों को भी चोरों ने अंजाम दिया। परन्तु पुलिस ने अब तक चोरियों के सिलसिले को रोकने में नाकामी ही हासिल की। अखवार समाचार के जरिये बार बार पुलिस प्रशासन का ध्यान सुरक्षा में सख्ती को लेकर दिलाया जाता रहा है। परन्तु ना जाने क्यों अब तक  पुलिस महकमें का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!