लायन्स व लायनेस क्लब साउथ ने स्कूली बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री

शिवपुरी-स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गत दिवस समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय शास. माध्य.विद्यालय शंकर कॉलोनी शिवपुरी में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को पठन-पाठ्न सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई।
इस मौके पर पाठ्य पुस्तक पाकर स्कूली बच्चे काफी खुश हुए और उत्साहित होकर उन्होंने क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रदान किया। बच्चों के द्वारा दिए गए इस धन्यवाद से क्लब साथी भी खुश हुए और आश्वस्त किया आगे भी बच्चों को इसी तरह की अन्य सुविधाऐं भी लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा प्रदान की जाऐंगी। 

इस अवसर पर लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष इंजी.पवन जैन व सचिव नरेन्द्र जैन भोला एवं लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती संगीता जैन व सचिव श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से अपने उद्बोधन में बच्चों के लिए बड़े ही सारगर्भित उद्बोधन देकर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया और बतायाकि जीवन में शिक्षा का महत्व समझकर ही वह अपने भावी भविष्य का निर्माण कर सकते है। लायन्स व लायनेस साउथ की इस सेवा गतिविधि पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिथलेश शर्मा ने आभार जताया और इस सेवा को अनुकरणीय कार्य बताया।

 इस अवसर पर सेवा कार्य में लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष ला.इंजी.पवन जैन सचिव नरेन्द्र जैन भोपाल, कोषाध्यक्ष पारस जैन, अनिल जैन, पवन जैन, राजेन्द्र शिवहरे, पी.डी.सिंघल, निर्जय जैन, बृजेश गोयल जबकि लायनेस क्लब साउथ की ओर से अध्यक्षाश्रीमती संगीता जैन, सचिव सुरेखा माहेश्वरी, प्रियंका भार्गव, रूचि जैन, अन्नू गांधी, कविता गोयल, सीमा गोयल, गीता जैन, वीणा जैन, वंदना शिवहरे, मीरा गोयल आदि ने उपस्थित रहकर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की।