आवारा पशुओं को नपा ने लगाया हांका पशु मालिकों पर लगाए जुर्माने

शिवपुरी। एडीएम डीके जैन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नपा के अधिकारी पीके द्विवेदी ने बीते रोज शहर में बीच सड़कों पर खड़े रहने वाले आवारा पशुओं को हांका लगाकर कांजी हाउस में बंद कराया और इनके पशु मालिकों पर जुर्माना लगाया साथ ही निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया जाए और ऐसा ना करने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं की उपस्थिति के कारण आमजन जीवन प्रभावित हो रहा था, आवारा पशु यातायात में अवरोध पैदा करने के साथ-साथ अनेक दुर्घटना का कारण भी बनते है जिनसे धन-जन की हानि हो जाती है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पशुओं की प्रवृत्ति सड़कों पर बैठने की होती है। जिसके कारण रोजाना दुर्घटनाएं घटित होती हैं।  इस बात के ध्यान में रखकर सभी नगर पालिका टीम गठित की तथा आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया तथा पशु मालिकों पर जुर्माना दर्ज लगाया। सीएमओ श्री द्विवेदी ने सभी पशु मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर आवारा पशु खुले में विचरण करते पाए गए तो उनके विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी और यदि आवारा पशु है तो उन्हें कांजी हाउस में बंद कराया जावे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!