लिपिकों की हड़ताल खत्म, आज से लौटेंगे काम पर

शिवपुरी। बीते लगभग 25 दिनों की हड़ताल के बाद आखिकार लिपिकों की मांगों के संबंध में एक प्रतिनिधि मण्डल से सरकार की चर्चा के बाद लिपिकों की हड़ताल खत्म हो गई है और अब सोमवार से शासकीय विभागों में लिपिक काम करते देखे जाऐंगें। यहां बता दें कि वेतन विसंगति और विभिन्न समस्याओं को लेकर लिपिक वर्ग हड़ताल पर था और गत दिवस हुई चर्चा के बाद लिपिकों की हड़ताल समाप्त हो गई है।

बीते कई दिनों से प्रदेश स्तरीय आव्हान पर जिले के बाबू भी हड़ताल पर थे जिसके चलते सरकारी कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया था। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा था। शासकीय विभागों में किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं किया जा रहा था। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया है जो एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। 

यदि एक माह में गठित समिति ऐसा नहीं करती है तो रिपोर्ट आने तक लिपिकों को दस फीसदी अंतरिम राहत दी जाएगी। साथ ही लिपिकों को पांच सौ रूपये कम्प्यूटर भत्ता देने का भी आश्वासन सरकार की ओर से दिया गया है। इस बात के आदेश सात दिन के भीतर जारी कर दिए जाएंगे।