दबिश के साथ पकड़ी देशी मदिरा

शिवपुरी। आबकारी विभाग शिवपुरी ने बीते रोज नरवर, पारागढ, मगरौनी एवं नरवर कंजर डेरों पर दबिश दी गई। उक्त दबिश के दौरान कल्लू बाथम निवासी बरखेड़ी के कब्जे से 18 पाव देशी मदिरा प्लेन व नायक सिंह निवासी पारागढ़ के कब्जे से 9 पाव देशी मदिरा  मदिरा मसाला जप्त की गई।

कंजर डेरों पर दी गई दबिश के दौरान शासकीय तालाब के किनारे अनुपयोगी ड्रमों में 300 कि.ग्रा. अवैध गुड लहॉन बरामद हुआ। आरोपी जयंती के टपरे से 1 प्लास्टिक की कट्टी मदिरा 4.5 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। आरोपी सीयारानी के थैले से 18 पाउच अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। आरोपी रसमा के कब्जे से 26 पाउस अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर उपरोक्त अपराधियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालयीन कार्यवाही की गई। 

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीके मंगल, आबकारी उप निरीक्षक लोकेश तिवारी, आबकारी मुख्य आरक्षक रामकुमार भार्गव एवं आबकारी आरक्षक काशीराम, रतीराम यादव, प्रदीप व्यास, राजेन्द्र कौरव आदि के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!