युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत अब 5वीं पास को मिलेगें 50 हजार

शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य एवं रोजगार विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत अब पांचवी कक्षा पास युवा स्वरोजगारों को 50 हजार रूपयें तक उद्योग एवं सेवा व्यवसाय स्थापित करने का अवसर मिलेगा।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी ने बताया कि युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को 50 हजार रूपये तक की परियोजना हेतु पांचवी कक्षा उतीर्ण, 50 हजार से अधिक की परियोजना हेतु न्यूनतम दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। 

आवेदक किसी राष्ट्रयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता, अशोधी नहीं होना चाहिए, इस संबंध में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, पचास हजार रूपयें से पांच लाख तक की परियोजना वाले आवेदन पत्रों के साथ कुटेशन एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन संलग्न करने की बाध्यता नहीं होगी, पांच लाख से अधिक राशि वाले प्रकरणों में मशीनरी की कुटेशन एवं विस्तृत परियोजना लगाना अनिवार्य होगा। 

उन्होंने बताया कि योजना के लाभ हेतु युवा आवेदन पत्र संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्र में सपंर्क कर सहायक विकास विस्तार अधिकारी से प्रकरण तैयार करा सकते है। शहरी क्षेत्र के युवा जिला उद्योग केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधकों से सपंर्क कर आवेदन पत्र जमा करें। अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगें। उद्योग सेवा से संबंधित प्रकरणों को वरीयता में लिया जावेगा। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!