खनियाधाना में डाकुओं की डाक आई, मांगा 250 ग्राम सोना नहीं तो...

शिवपुरी- जिले के खनियांधाना के बड़े जैन मंदिर के पास रहने वाले एक जैन परिवार को 3 जुलाई को डाक द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें धमकी भरे अंदाज में 250 ग्राम सोने की मांग की गई थी।
इससे घबराएं जैन परिवार ने पत्र में 6 जुलाई के अल्टीमेटम के बाद पत्र में बताई गई जगह पर 250 ग्राम सोना रखा गया, लेकिन कोई भी व्यक्ति सोने को लेने नहीं आया। जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस को की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 506 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेन्द्र जैन पुत्र बाबूलाल जैन को पोस्ट ऑफिस की डाक द्वारा 3 जुलाई को एक पत्र मिला। जिसमें लिखा हुआ था कि 6 जुलाई तक 250 ग्राम सोने को खनियांधाना में स्थित एक दुकान के पास रख दिया जाए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह उन्हें जान से मार डालेगा। यह पत्र पढ़ते ही महेन्द्र के होश फख्ता हो गए और वह डर के मारे पत्र में लिखे समय का ध्यान रखकर बताए गए स्थान पर सोना रखकर दूर खड़े हो गए, लेकिन कोई भी व्यक्ति उस सोने को उठाने के लिए वहां नहीं पहुंचा। बाद में महेन्द्र जैन ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की।