BVP चित्रकला प्रतियोगिता के पंजीयन की अंतिम तिथि कल

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित की जा रही पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 3 जून निर्धारित है। निर्धारित तिथि तक ही पंजीयन कराने वाले छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उदï्देश्य से स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर 5 जून को प्रात: 8 बजे से स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देती हुई भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी की महिला संयोजिका पूजा वर्मा, सिम्पल गोयल एवं वर्षा जैन ने बताया कि परिषद द्वारा सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन बनाए रखने के दृष्टिïगत आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन करती है। हमारे देश की भावी पीढ़ी बच्चों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करना सबसे अहम है। 

इसी के दृष्टिगत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिïगत यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की जाएगी। जहां कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 5 तक के अध्ययनरत बच्चों को शामिल किया जाएगा वहीं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूली बच्चों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पूर्णत: नि:शुल्क होगी तथा बच्चों को ड्राइंग शीट संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले बालक, बालिका को अपना पंजीयन पूर्व में कराना होगा। सीमित स्थान के दृष्टिïगत प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर पंजीयन किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन एसके बंसल एण्ड कम्पनी शेयर ब्रोकर माधव चौक, सीसीआई कम्प्यूटर टीवी टॉवर रोड, गुप्ता क्लीनिक कमलागंज, संजीव स्टेशनरी न्यू ब्लाक, कम्प्यूटर वल्र्ड फिजिकल रोड, अग्रवाल सुपर स्टोर महल कालोनी, अनुपम स्टोर गांधी चौक, सिंघल मेडीकल स्टोर अस्पताल चौराहा, निकुंज एप्लाइंसेस वीर सावरकर पार्क के सामने शिवपुरी पर करा सकते हैं।