लायन्स साउथ की नवीन कार्यकारिणी घोषित

शिवपुरी-समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था लायन्स क्लब साउथ शिवपुरी की वर्ष 2013-14 हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
जिसमें निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष ला.निर्मल बंसल द्वारा बताया गया कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल की संवैधानिक प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए लायन अध्यक्ष द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व वर्ष 2013-14 हेतु बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के गठन के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके तहत नए अध्यक्ष के रूप में एमजेएफ इंजी.ला.पवन जैन को नवीन अध्यक्ष एवं एमजेएफ ला.नरेन्द्र जैन भोला के नवीन सचिव बनाया गया है जो मिलकर वर्ष 2013-14 में समाजसेवी गतिविधयां करेंगें। लायनेस क्लब की निर्वाचन कमेटी अध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता द्वारा लायनेस साउथ की कार्यकारिणी में नवीन लायनेस अध्यक्षा श्रीमती संगीता जैन व सचिव श्रीती सुरेखा माहेश्वरी व श्रीमती प्रियंका भार्गव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष ला.निर्मल बंसल ने कार्यकारिणी के विस्तार संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि नामीनेशन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य पूर्व रीजन चेयरपर्सन ला.अनिल जैन, पूर्व अध्यक्ष ला.राजेन्द गुप्ता एवं ला.निर्जय जैन के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के जिन पदाधिकारियों को नामित किया गया है उनमें वित्त समिति (ऑडीटर 5 वर्ष के लिए) में आलोक बिन्दल चेयरपर्सन, ला.महिपाल अरोरा सदस्य, ला.मुकेश गोयल व मेम्बरशिप कमेटी में ला.पवन जैन महल चेयरपर्सन, ला.बृजेश गोयल व रविन्द्र गोयल सदस्य, लायनेस लायजन ऑफिसर में ला.जयप्रकाश जैन चेयरपर्सन को शामिल किया गया है जबकि संचालक मण्डल में ला.अजीत जैन, संजीव जैन माणिक, मयंक भार्गव, जयदीप माहेश्वरी, टेल ट्वीस्टर ला.नारायण राठौर, टेमर ला.विवेक अग्रवाल, सह सचिव ला.विनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला.पारस जैन, सचिव ला.नरेन्द्र जैन भोला, तृतीय उपाध्यक्ष महिपाल अरोरा, द्वितीय उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, प्रथम उपाध्यक्ष अशोक चौहान व अध्यक्ष एम.जे.एफ. ला.पवन जैन इंजीनियर को बनाया गया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!