विद्यालयों में शासकीय निर्देशों का पालन न करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

शिवपुरी-जिला शिवपुरी में अत्यधिक गर्मी, वर्षा, ठंड व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं की अन्य तात्कालिक समस्याओं के संबंध में जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा जो भी आदेश, निर्देश समय-समय पर जारी किए जावेगें। ऐसे सभी निर्देशों का पालन करना शासकीय, अशासकीय विद्यालयों को अनिवार्य होगा।

कलेक्टर श्री आर.के.जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिला अंतर्गत संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, म.प्र. शासन से संबद्ध शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने के आदेश दिए गए है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण कर देखेंगें कि इस आदेश का पालन शैक्षणिक सत्र 2013-14 में किया गया है अथवा नहीं। उक्त निर्देशों का पालन न करने की दशा में आईपीसी की धारा 188 के तहत न्यायालयीन कार्यवाही के साथ-साथ संबंधित दोषी स्कूल की नियमानुसार मान्यता समाप्ति, अनापत्ति वापस लिये जाने की कार्यवाही की जावेगी।