केंसर रोगियों की पहचान हेतु जिला चिकित्सालय में शिविर प्रारंभ

शिवपुरी-केंसर के संभावित मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षक एवं जांच हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। यह शिविर प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक सर्जरी, मडीसन, दिमाग तथा सीरोग विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.एस.उचारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में केंसर रोगियों की संख्या में विगत वर्षों में बहुत वद्धि हुई हैं। जिसमें विशेषकर स्तन केंसर, सरवाईफक केंसर तथा ओरल केंसर के रोगियों में यह वृद्धि देखी गई है। केंसर के उपचार की व्यवस्था वर्तमान में केवल मेडीकल कॉलेजों में उपलब्ध है। 

इस कारण ग्रामीण जनता में रोगी रोग का उपचार एवं निदान कराने में विलम्ब होता है। इस कारण जिले में केंसर स्र्कीनिग, निदान तथा उपचार हेतु ग्राम अरोग्य केन्द्रों पर शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जा करके सर्वे किया गया है तथा संभावित केंसर मरीजों की लाईन लिस्ट तैयार की गई है। संभावित केंसर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 31 जनवरी 2013 से 6 फरवरी 2013 तक प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक सर्जरी, मेडीसिन विभाग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि निम्न लक्षण हो तो उक्त दिनाकों में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराऐं मूंह का ना खुलना, मूंह में बार-बार छालें होना तथा देर में ठीक होना, योनी द्वारा से मबाद युक्त रक्त स्त्राव होना, स्तन में गठान तथा निपप्ल के आकार में अनियमित्ता दिखाई देना। रात्रि में बार-बार पेशाब आना, खून आना तथा पेट के नीचे दर्द होना। इस प्रकार के लक्षण यदि है तो स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराऐं।