निविदा सूचना: कार्यालय नगर पंचायत कोलारस, जिला शिवपुरी (म.प्र.)

कार्यालय नगर पंचायत कोलारस, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
क्रं./न.पं.20/2013 कोलारस, दिनांक 04.01.2013
निविदा सूचना


मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग में सम्मुख श्रेणी में पंजीकृत ठेकेदारों को सूचित किया जाता है कि नगरीय प्रशासन विभाग की प्रचिलित एस.ओ.आर. 10 मई 2012 के आधार पर निविदा प्रपत्र दिनांक 29.01.2013 को समय दोप.3:30 बजे तक सील बंद लिफाफे में निविदायें आमंत्रित की जाती है। निविदा फार्म निर्धारित शुल्क जमा करने पर दिनांक 28.01.2013 को कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है। निविदा दिनांक 30.01.2013 को दोप.3:30 बजे उपस्थित ठेकेदारों अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जावेंगी। निविदा को स्वीकृत एवं अस्वीकृत करने का अधिकार सक्षम अधिकारी के पास सुरक्षित रहेगा।


क्रं.-01
कार्य का नाम :- 1. जगतपुर से रेलवे स्टेशन तक डब्लू.बी.एम.रोड, निर्माण वार्ड क्रं.01.बी.आरजीएफ योजनांतर्गत
अनु.लागत :- 15.00 लाख
प्रतिभूति राशि :- 30,000.00
निविदा शुल्क :- 1000.00
श्रेणी नवीन सी :- सी या उच्च

क्रं.-02
कार्य का नाम :- 2. शमशान घाट लंकापुरा बाउण्ड्री बॉल एवं टीनशेड, निर्माण वार्ड क्रं.10 बीआरजीएफ योजनांतर्गत
अनु.लागत :- 15.00 लाख
प्रतिभूति राशि :- 30.000.00
निविदा शुल्क :- 1000.00
श्रेणी नवीन सी :- सी या उच्च


शर्तें :-
1. कटी पिटी निविदायें मान्य नहीं होंगी।
2. अन्य शर्तें कार्यालयीन समय में आकर देख सकते हैं।
3. निर्माण कार्य मानक मापदण्ड का होना चाहिये खराब होने की जबाबदारी ठेकेदार की होगी।


श्रीमती निशा शिवहरे
अध्यक्ष
नगर परिषद कोलारस, जिला शिवपुरी

रमेश भार्गव
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी
नगर परिषद कोलारस, जिला शिवपुरी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!