खुद करते हैं गलती और मुझे देतें हैं दोष : जगदीश साहू

शिवपुरी-जिले की नगर पंचायत परिषद खनियाधाना की अध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू के पति जगदीश प्रसाद साहू पर स्वयं को जान से मारने की धमकी देने व शासकीय कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाने वाले सीएमओ नरेन्द्र पाठक के आरोपों को नपाध्यक्ष पति ने बेबुनियाद और इसे रंजिश पूर्ण व द्वेशभावना से ग्रसित बताया। 

इस बारे में नपं अध्यक्ष पति जगदीश साहू का कहना है कि नगर पंचायत में होने वाले कार्यों के बारे में यदि मेरी पत्नि नगर पंचायत अध्यक्ष के नाते सीएमओ से कोई जानकारी लेते है तो सीएमओ बेबजह भड़क जाते है जबकि वह स्वयं नगर पंचायत खनियाधाना में स्वंय की मनमानी करते रहते है ऐसे में क्या उन्हें मनमानी से रोका नहीं जाए, ना तो जनता के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करते और ना ही जनहित के कार्यों को आगे बढऩे देते, ऐसे में मैंने स्वयं अंचल के सभी विधायकों से चर्चा कर नगर पंचायत सीएमओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए अनुशंसा की थी कि वह नगरीय प्रशासन मंत्रालय में सीएमओ की कार्यप्रणाली की शिकायत करें। बस इसी से क्षुब्ध होकर मेरे ऊपर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए जा रहे है जबकि मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं, रही बात क्षेत्र के विकास की तो सीएमओ चाहे कुछ भी कर लें नगर पंचायत अध्यक्ष के नाते मेरी पत्नि क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और रहेंगी। यहां नगर पंचायत सीएमओ स्वयं गलती करके मुझे पर आरोप पढ़ते है और मुझे ही दोषी बातते है मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हॅंू।