मुस्लिम जमात का सामूहिक विवाह सम्मेलन चार मार्च को

शिवपुरी- मुस्लिम इज्तिमाई शादी सम्मेलन का शिवपुरी में आयोजन चार मार्च को राईन मार्केट बड़ौदी में किया जा रहा है। सम्मेलन के व्यवस्थापक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शादी विवाह के मौके पर होने वाली फिजूल खर्चे को रोकने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में मुख्य सम्मेलन के साथ-साथ मिनी सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। मिनी सम्मेलन में हजरात कम खर्च में शरीक हो सकते हैं। मुख्य सम्मेलन हेतु जहां 41-41 हजार रूपये वर-वधू पक्ष से लिए जाएंगे। वहीं मिनी सम्मेलन में 21-21 हजार रूपये देकर पंजीयन कराया जा सकता है। दोनों सम्मेलनों में दहेज की रकम अलग-अलग होगी। 

सम्मेलन के अध्यक्ष सद्धीक खान, कार्यवाहक अध्यक्ष इरशाद पठान और सचिव हाजी अब्दुल शहजाद खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिजूल खर्ची को इस्लाम ने नापसंद किया है। इसी भावना से प्रेरित होकर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। पंजीयन हेतू जहूर खां मोटर्र, नवी अहमद, असलम हुसैन फ्रूट मर्चेन्ट और अमन फर्नीचर हाउस फिजीकल रोड तथा प्रो. असफाक खान से संपर्क स्थापित किया जा सकता है। सम्मेलन में भाग लेने वाले वर-वधू पक्ष के 25-25 व्यक्तियों की भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!