जुआ खेलते तीन बेरोजगार अरेस्ट

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस ने तीन बेरोजगार युवकों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा और उनके पास से 6050 रूपये जप्त कर लिए। पुलिस ने तीनों जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएचक्यू लाईन में स्थित पानी की टंकी के नीचे शाम 5 बजे पप्पू पुत्र रामभरोसे बेडिय़ा उम्र 26 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला, बाली पुत्र हरचरण जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ापुरा, लल्लू पुत्र बनवारीलाल उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ापुरा जुआ खेल रहे थे। तभी इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।

जिस पर पुलिस ने वहां जाकर देखा तो ये लोग हार जीत का दाव लगा रहे थे। तभी इन्हें पुलिस ने दबोच लिया और इनके पास से एक ताश की गड्डी सहित 6050 रूपये नगदी भी जप्त कर इन्हें थाने में बिठा लिया।  अरेस्ट हुए तीनों युवक बेरोजगार हैं एवं पैसा बनाने के लिए जुआ खेल रहे थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!