ट्रक चोरी करने वाला क्लीनर ट्रक सहित पकड़ गया

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत वनस्थली होटल पर बीती रात्रि हुए ट्रक चोरी मामले में आज सुबह पुलिस ने ट्रक के क्लीनर को ट्रक सहित पकड़ लिया और उसके विरूद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ड्रायवर रंजीत पुत्र गुरूपाल सिंह सरदार निवासी पानी की टंकी घोषीपुरा ने कल रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि
वह रूपेश कुमार मित्तल का ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 1447 चलाता है और तीन दिसंबर को शाम 7 बजे उसने अपना ट्रक वनस्थली पैट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया था और उसकी रखवाली के लिए ट्रक पर चलने वाला क्लीनर जनवेद पुत्र महाराज सिंह रावत निवासी पाटखेड़ा को छोड़कर वह घर चला गया था। लेकिन सुबह जब वह पैट्रोल पंप पर आया तो वहां से ट्रक गायब था और क्लीनर भी वहां नहीं था। इस शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आज सुबह 7 बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जंगल में एक ट्रक लावारिश हालत में खड़ा हुआ है तभी पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो चोरी हुआ वह ट्रक वहीं खड़ा हुआ था और ट्रक का क्लीनर जनवेद भी ट्रक के पास खड़ा हुआ था। पुलिस ने जनवेद को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यह ट्रक राजस्थान अपनी बहन से मिलने के लिए ले जा रहा था और उसका ट्रक चोरी करने का कोई उद्देश्य नहीं था, लेकिन रास्ते में डीजल खत्म हो जाने के कारण वह यहीं रूक गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की सच्चाई जानने के लिए जनवेद से पूछताछ कर रही है।