मण्डी चुनाव कोलारस 92 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 54 हटे चुनावी जंग से

कोलारस। कोलारस कृषि उपज मण्डी के 10 कृषक प्रतिनिधि डायरेक्टर पद सहित एक व्यापारी एवं एक हम्माल प्रतिनिधि को जोड़कर सभी 12 बार्डों में चुनाव होगा क्योंकि सभी वार्डों में एक से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने के कारण 20 दिसम्बर को मतदान होना तय है। बीते रोज मंगलवार को प्रात: 10 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक कोलारस रिटनिँग ऑफिसर नवनीत शर्मा के समक्ष 12 बार्डों में से 11 बार्ड के 54 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान से अपने नाम वापस लिये।

नाम वापसी का समय बीतते ही कोलारस तहसील के सामने चुनाव चिन्ह वितरण करने के लिये 12 टेबलें लगाई गईं और अप्फा वेट यानि कि सारणीवार चुनाव मैदान में मौजूद 92 उम्मीदवारों को शाम 4 से 6 बजे के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। कोलारस मण्डी के 12 बार्डों में से बार्ड क्रमांक 6 सरजपुर आदिवासी महिला से एक भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। 

वहीं वार्ड क्रमांक 11 व्यापारी वार्ड से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म वापस लिये। इस बार्ड से मुख्य मुकाबला 2 व्यापारी प्रतिनिधियों के बीच आमने सामने का हो गया है। संभवत: दोनों ही व्यापारी कांग्रेस एवं भाजपा खेमे से जुड़े होने के कारण चुनाव मैदान में डटे रहे वरना व्यापारी प्रतिनिधि का चुनाव निर्विरोध नजर आ रहा था। कोलारस अनाज मण्डी चुनाव के 12 बार्डों में चुनाव मैदान में मौजूद उम्मीदवार कुछ इस प्रकार हैं-वार्ड क्रमांक 1 देहरोद में मुख्य मुकाबला प्रहलाद यादव का हरवीर सिंह रावत पुत्र सीताराम रावत पड़ोरा वालों से दिखाई दे रहा है। इस बार्ड से अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। 

जिनमें रामेश्वर रावत, मानसिंह रावत, शिवलहरी यादव, प्रदीप धाकड़ श्रीमती मीरा यादव, भरत यादव चुनाव मैदान में डटे हुये हैं। वार्ड क्रमांक 2 खरई बार्ड में मुख्य मुकाबला घनश्याम किरार एवं रामनिवास शुक्ला के बीच है। जबकि इस बार्ड से और भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। जिनमें कुबेर रावत, रघुवर धाकड़, कल्ला कुशवाह, वलवीर धाकड़, कल्याण धाकड़, मुरारी जाटव, श्रीमती हेमलता पत्नि प्रहलाद यादव चुनाव मैदान में बने हुये हैं। वार्ड क्रमांक 3 डेहरवारा में मुख्य मुकाबला शिवकुमार चौहान पुत्र बाबूसिंह चौहान भाजपा मण्डल अध्यक्ष का पीतम धाकड़ से दिखाई दे रहा है। इस बार्ड से अन्य उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में डटे हुये हैं जिनमें संजय सिंह रावत, वचनलाल धाकड़, वचनलाल रावत, पर्वत सिंह धाकड़, बृजमोहन धाकड़, अमृत सिंह सिक्ख, नाथूसिंह धाकड़, सरवन रावत, जोखू आदिवासी चुनाव मैदान में मौजूद हैं। वार्ड क्रमांक 4 पड़ोरा सड़क बार्ड से चुनाव एकतरफा दिखाई दे रहा है यहां पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष सीताराम रावत अध्यक्ष पद के लिये डायरेक्टर का चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव मैदान में मौजूद तीन अन्य प्रत्याशियों पर उनकी बढ़त स्पष्टï दिखाई दे रही है। 

सीताराम रावत के अलावा इस बार्ड से चुनाव मैदान में मौजूद अन्य उम्मीदवारों में श्रीपाल जाट, रामदयाल रावत, संतोबाई पत्नि सीताराम रावत चुनाव मैदान में बने हुये हैं। वार्ड क्रमांक 5 कोलारस वार्ड से 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे किंतु समीकरणों के चलते 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर हो गये। इस बार्ड से अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद हैं। इनमें मुख्य मुकाबला किसान नेता फैरन सिंह धाकड़ मोहरा वालों का जगदीश कुशवाह निवासी एप्रोच रोड़ कोलारस से दिखाई दे रहा है। इस बार्ड से 12 और भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुये हैं। जिनमें शंकरलाल रावत, चन्दन धाकड़, अशोक कुशवाह, कलावती परिहार, हरिचरण कुशवाह, राकेश वैश्य, महेश धाकड़, वचनलाल रावत, प्रमेन्द्र राव, मनीराम लोधी, बद्री सैन, इमरत लाल जाटव चुनाव मैदान में डटे हुये हैं। वार्ड क्रमांक 6 सरजापुर आदिवासी महिला बार्ड से 8 आदिवासी महिलाओं के नामांकन फार्म अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों द्वारा भराये गये थे। इस बार्ड से श्रीमती अनूपी पत्नि मोती आदिवासी ग्राम गुगवारा के निवासी हैं और कई गांव के लोगों का समर्थन प्राप्त है इस कारण अनूपी बाई अन्य महिला प्रत्याशियों पर अपनी एकतरफा बढ़त बनाते हुये दिखाई दे रही हैं। इस बार्ड से 7 अन्य महिला आदिवासी चुनाव मैदान में मौजूद हैं जिनमें गीताबाई सहरिया, सुमनिया सहरिया, जमना बाई आदिवासी, भुरिया सहरिया, लीला सहर, मुननी बाई आदिवासी, ईश्वरदे सहरिया चुनाव मैदान में दिखाई दे रही हैं। वार्ड क्रमांक 7 मकरारा में मुख्य मुकाबला बच्चूराम जाटव का दौजा जाटव से दिखाई दे रहा है। 

इस बार्ड से अन्य उम्मीदवारों में जगन्नाथ जाटव, फैरन खंगार, नारायण सिंह खंगार, पनवारी लाल जाटव चुनाव मैदान में बने हुये हैं। वार्ड क्रमांक 8 कार्या बार्ड से वसपा के नेता रामजीलाल धाकड़ की पत्नि श्रीमती गोमती धाकड़ का मुकाबला श्रीमती ममता पत्नि जगन्नाथ तिवारी से दिखाई दे रहा है। इस बार्ड से अन्य महिला प्रत्याशियों में राम बाई राजावत, कसूमल गुर्जर, विद्या वाई धाकड़, मेवा वाई यादव चुनाव मैदान में बनी हुई हैं। वार्ड क्रमांक 9 भड़ौता बार्ड से मुख्य मुकाबला दुर्गा बाई जाटव का भुरिया जाटव से दिखाई दे रहा है। इस बार्ड से अन्य महिला उम्मीदवारों में जीवनदे जाटव, लम्बो बाई जाटव, कोमल बाई खंगार, असर्फी चिड़ार, निर्मला जाटव, रामप्यारी जाटव, सोनी जाटव चुनाव मैदान में मौजूद हैं। वार्ड क्रमांक 10 रिजौदा बार्ड से मुख्य मुकाबला पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोबाई रावत का श्रीमती कलावती धाकड़ के बीच दिखाई दे रहा है। इस बार्ड से अन्य महिला उम्मीदवारों में सावित्री कुशवाह, गायत्री बाई लोधी, प्रेम धाकड़, आशा बाई धाकड़, पुष्पा लोधी चुनाव मैदान में मौजूद हैं। 

वार्ड क्रमांक 11 व्यापारी प्रतिनिधि बार्ड से 11 व्यापारी भाइयों ने नामांकन फार्म दाखिल किये थे किंतु 11 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने के कारण इस बार्ड से मात्र दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में बने हुये हैंं जिनमें भाजपा समर्थित राजेन्द्र सिंघल उर्फ राजू खीरखाने का मुकाबला कांग्रेस समर्थित अशोक गोयल से आमने सामने कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। देखना है कि व्यापारी भाइयों का झुकाव किस ओर होता है। वार्ड क्रमांक 12 हम्माल तुलैया बार्ड से मुख्य मुकाबला रामजीलाल नामदेव का भूपत सिंह यादव से दिखाई दे रहा है। इस बार्ड से अन्य तुलावटी हम्मालों में पूरन कुशवाह, बलराज सिंह जाट, बाबूलाल यादव, मुन्नालाल कुशवाह, राजू कुशवाह, पंचू राम चिड़ार चुनाव मैदान में बने हुये हैं। चुनाव मैदान में मौजूद 92 उम्मीदवारों को मंगलवार की शाम चुनाव चिन्ह आवंटित कर निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव मैदान में लडऩे के लिये उतार दिया है इनमेें से एक तरफा एवं कांटे के मुकाबला करने वाले उम्मीदवारों के बारे में आंकलन मतदाताओं से चर्चा के दौरान निकलकर सामने आये हैं। देखना है कि 20 दिसम्बर तक इन्हीं उम्मीदवारों के बीच मुकाबला बना रहता है अथवा ऊपर के उम्म्ीदवार नीचे और नीचे के उम्मीदवार जम्फ मारकर ऊपर पहुंचते हैं। चुनाव चिन्ह के साथ आज से पेम्पप्लेट लेकर उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का मन टटोलने के लिये 15 दिनों के लिये रवाना होंगे।

पूर्व सांसद प्रतिनिधि ईब्राहिम खान बने मण्डी डायरेक्टर 


शिवपुरी। पूर्व सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता ईब्राहिम खान निर्विरोध रूप से मण्डी डायरेक्टर चुने गए हैं। हम्माल प्रतिनिधि के रूप में उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। वहीं व्यापारिक प्रतिनिधि के रूप में हरीशंकर बैराड़ वाले मण्डी डायरेक्टर निर्वाचित हुए हैं। मण्डी डायरेक्टर के पद पर श्री खान के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, हरीवल्लभ शुक्ला, जगदीश वर्मा, गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के युवक कांग्रेस अध्यक्ष बंटी रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि केशव सिंह तोमर, हरवीर सिंह रघुवंशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धाकड़, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र शिवहरे, श्रीराम गौड, मण्डी समिति शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष एनपी शर्मा, विनोद धाकड़ एडवोकेट, अवतार सिंह गुर्जर, जीतू रघुवंशी, महेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र पिपलौदा, जनपद अध्यक्ष पोहरी रामकली चौधरी, मुकेश जैन,  संदीप महेश्वरी आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री खान ने निर्वाचित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह मण्डी के विकास के लिए समर्पित भावना से कार्य करेंगे।