उपजेल में कैदियों ने सुशासन दिवस की ली शपथ

शिवपुरी-देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के 89वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जेल प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए उपजेल शिवपुरी में मौजूद कैदियों को उपजेल के जेलर व्ही.एस.मौर्य ने जेल में बंद कैदियों व समस्त स्टाफ को सुशासन की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जेलर व्ही.एस.मौर्य ने कहा कि सुशासन के दायित्वों का हमें निर्भिकता के साथ पालन करना होगा, देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के योगदान का परिणाम है कि आज प्रदेश सरकार ने भी सुशासन की पारदर्शिता को सभी के समक्ष रखा और इस दिवस को सुशासन दिवस का नाम दिया। 

इस अवसर पर जेलर व्ही.एस.मौर्य ने जेल के सभी बैरकों के हेड कैदी प्रहरी बैरक नं.1 के मोनू पुत्र ग्यादीन भदौरिया,विपिन पुत्र हरप्रसाद शर्मा, बैरक नं.6 के सिद्धार पुत्र शिवचरण रावत, शिवराज पुत्र बैजू बघेल, रामवीर पुत्र हरिशंकर परिहार, बैरक नं.3 के करन पुत्र रघ्घू जाटव, निक्की पुत्र मुन्ना लाल सोनी, नारायण पुत्र छितरिया जाटव, बैरक नं.2 के हल्के पुत्र काशीराम आदिवासी, लल्लू पुत्र हरिशंकर परिहार, बैरक नं.4 के नरेश पुत्र हरिशंकर परिहार, जसवन्त पुत्र दयाराम लोधी सहित जेल के स्टाफ अजीज अहमद, गुरूशरण शर्मा, शकील खान, शैलेन्द्र कुशवाह, रामदयाल भारती, सुरेश माहौर, रामवीर चकवार, अजय चौहान व नगर रक्षा समिति की ओर से लल्ला कुशवाह, विजय परिहार, बद्री जाटव, रामगोपाल शर्मा व जेल में बंद 172 कैदियों ने भी सुशासन दिवस की शपथ ली। 

इस अवसर पर जेलर व्ही.एस.मौर्य ने दिल्ली में गैंगरेप की घटना का विरोध जताया और जेल में बंद कैदियों व जेल प्रशासन द्वारा भी दिल्ली की इस गैंगरेप की घटना के विरोध में संकल्प लिया कि वह मातृशक्ति के लिए सदैव तत्पर रहेंगें साथ ही जिन आरोपियों ने इस गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है उन्हें सबक मिलना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए सभी ने संकल्प के रूप में मांग की है कि दोषियों को फांसी की सजा मिले अथवा आजीवन कारावास से इन्हें दण्डित किया जावे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!