सीमा वाल्मीका का विशाल जुलूस निकला

नरवर-नरवर कृषि उपज मण्डी मगरौनी के वार्ड क्रमांक 8 थरखेड़ा के अंतर्गत के ग्राम थरखेड़ा, भीमपुर, गोपलिया, टुकी, नानकपुर, कोंडर व नयागांव में श्रीमती सीमा गणेश वाल्मीक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमकोबाई जाटव को 55 मतों से हराकर जीत हासिल की है।

उक्त मौके पर ग्राम थरखेड़ा आदि से होकर नरवर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तहसील कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला गया, जिमें ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लेागों ने भाग लि या। विजय प्रत्याशी श्रीमती सीमा का ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर नरवर में सैकड़ों लोगों ने पुष् भेंटकर स्वागत किया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!