एलपीजी कनेक्शनों की सुरक्षा जांच कराएं

शिवपुरी- गैस ऐजेंसी ऋषि गैस सर्विस एवं गंगाचल इण्डेन ने दुर्घटना की आशंकाओं को खत्म करने के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वह एलपीजी कनेक्शनों की सुरक्षा जांच अवश्य कराए। प्रेस को जारी बयान में गैस ऐजेंसी संचालकों ने बताया है कि भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रत्येक 2 वर्ष के अंतराल में गैस ऐजेंसी से दो वर्षीय अनिवार्य सुरक्षा जांच अवश्य कराना चाहिए। इसका वर्तमान जांच शुल्क मात्र 50 रूपये है।

उपभोक्ताओं को रसोई गैस के सुरक्षित उपयोग के लिए पांच वर्ष की गांरटी वाला सुरक्षा पाईप का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। सफेद प्लास्टिक के पाईप (खराब रबर पाईप) का उपयोग बहुत खतरनाक है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एलपीजी गैस से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं उपभोक्ताओं को गैस से सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन ने प्रत्येक 2 वर्ष में जांच कराने के निर्देश दिए है। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सकती है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!