बदरवास में मण्डी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जोड़तोड़ शुरू

शिवपुरी/बदरवास-कृषि उपज मण्डी समिति के बदरवास क्षेत्र में अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। बताया गया है कि यहां अब तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने के लिए बोलियां भी लगनी शुरू हो गई है। एक -एक प्रत्याशी को अपना बनाने के लिए 5 से लेकर 10 लाख रूपये तक की चर्चा चहुंओर सुनाई दे रही है।

यहां खासतौर से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने प्रत्याशी को मण्डी अध्यक्ष की आसंदी पर बिठाना चाहते है इसके लिए यहां भाजपा के सदस्य पांच है जिसमें विधायक देवेन्द्र जैन समर्थक ऊधम सिंह धाकड़ बड़ोखरा, सुनील यादव बांसखेड़ा, कुसुम बाई धाकड़ अगरा, मुन्नी बाई जाटव धामनटूक, पप्पू जाटव पायगा, परसादी आदिवासी अटलपुर भाजपा के सदस्य जो जीते है चुने गए और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समर्थित विश्वनाथ सिंह रघुवंशी उर्फ लालू, व्यापारी वर्ग से अंकुश अग्रवाल, हम्माल वर्ग से मोहन लाल जाटव भी अपना मण्डी अध्यक्ष का पदभार संभालने के लिए प्रयासरत है साथ में अन्य उम्मीदवारों में जो मण्डी अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका सक्रिय रूप से निभाऐंगे उसमें शीलबीर यादव बदरवास, शांति बाई आदिवासी कुल्हाड़ी, कुसुमल यादव सुमैला शामिल है इसमें सबसे अधिक शीलबीर यादव का मुख्य किरदार माना गया है जो जिस तरह सपोर्ट कर दें वहां अध्यक्ष का उम्मीदवार तय है। वैसे यहां मण्डी उपाध्यक्ष के लिए भी शीलबीर यादव स्वयं को काबिज करने के लिए प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लालू रघुवंशी और भाजपा विधायक देवेन्द्र जैन दोनों ही अपनी-अपनी ओर से अपने कार्य में लगे हुए है। वहीं भाजपा के ही सुनील यादव भी दावेदारों में है। अब तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए अच्छी खासी मोटी रकम की बोलियां लगना भी शुरू हो गई है। जिसमें 5 से 10 लाख रूपये तक की बोलियां लगाए जाने की चर्चा जोरों पर है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!