स्वास्थ्य सेवाओं में कसावट के प्रयास: 8 का वेतन रोका 49 को थमाये नोटिस

शिवपुरी -ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कसावट लाने के उद्धेश्य से ग्राम आरोग्य केन्द्रों के माध्यम से मैदानी अमले को सप्ताह में 5 दिन भ्रमण के निर्देश दिए गए है। जिलाधीश आर.के.जैन ने कर्तव्य में लापरवाही बरतनें वाले 3 सुपरवाईजर, 5 एएनएम का एक-एक दिन का वेतन काटने तथा 49 स्वास्थ्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एल.एस.उचारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आरोग्य केन्द्रों के माध्यम से सामाजिक स्तर पर ग्रामों में इन केन्द्रों की क्रियाशीलता हेतु नवीन कार्य योजना के निर्देश दिए गए, इन निर्देशों के आधार पर जिले में नवाचार के रूप में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व अधिकारियों का भ्रमण रोस्टर बनाया गया। 

इस रोस्टर में प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को सप्ताह में 5 दिन क्षेत्र में ड्यूटी हेतु पाबंद किया गया। इससे पहले जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता माह में प्रत्येक ग्राम में मंगलवार व शुक्रवार कों ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन ही ग्राम में जाते थे एवं सुपरवाईजरों का निरीक्षण कमजोर था। इस कमी को ध्यान में रखते हुए नवीन कार्य योजना बनाई गई एवं इसके क्रियान्वयन हेतु जिला ग्राम आरोग्य केन्द्र कॉल सेंटर की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि कर्मचारी और सुपरवाईजर अपने निर्धारित स्थल व दिनांक पर अनुपस्थित रहे है, उनके विरूद्ध एक दिवस का वेतन काटने का आदेश जारी किए गए है। जिसमें सुपरवाईजर शिवनारायण जाटव, नारायण नामदेव, श्री रघुवंशी तथा ए.एन.एम विनोद कुमारी पाल, श्रीमति मंजू पथिक, प्रीति आर्य, मंजूर खांन, रामेश्वरी।

इसी प्रकार देरी से पहुंचने वाले कर्मचारियों को कारण बताओं नाटिस जारी किया गया जिसमें सुपरवाईजर वी.के.शर्मा, मेहरवान जाटव,प्यारेलाल आदिवासी,  श्यामसुंदर, पुष्पा नामदेव,ज्ञानेन्द्र दुबे, बंसत बिहारी शर्मा, श्रीमति कुसुम लता झा, श्रीमति सुमन मित्तल, तथा ए.एन.एम. आशा पुरोहित, प्रमोद झा, कांति चिराड़, मालती गोतम, सीता कोली, कैलाश जाटव, मिथलेश मैथिल, अशोक कुमारी, श्रीमति कृष्णा गुप्ता, पुष्पा आर्य, राजेश्वरी कुशवाह, पंचदेवी लोधी, रामकुमारी, पदम कुशवाह, किरण पचौरी, विनोद जाटव, पार्वती जाटव, संजीता खांन, संध्या खत्री, रमापाल, रामदुलारी, मनीराम जाटव, स्वरूपी माझी, रेखा जाटव, विजयलक्ष्मी पटेल, आदेश कुमारी, रामचरण लाल प्रजापति, आनंद कुमारी टोप्पो, अंकित खटीक, बृजेश श्रीवास्तव, विट्टन वाई, दमंयती गोस्वामी, पुनिया इक्का, शीला जाटव, नवलकिशोर राठौर, बलजिन्दर कौर, सुरेश शर्मा, सरोज आदिवासी, माधुरी अग्निहोत्री, कालीचरण नरवरिया को नाटिस दिया गया है।