fashion show in shivpuri


शिवपुरी-पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा करबा चौथ के पूजन के बाद महावीर नगर स्थित गुरूनानक स्कूल प्रांगण में महिलाओं ने कैट वॉक में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. वीणा कुमरा ने विजेता महिलाओं को पुरूस्कार प्रदान किए। 

श्रीमती वीणा कुमरा ने कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं के लिए इस तरह के आयोजनों से परस्पर पे्रम भाव बढ़ता है साथ ही अपनी-अपनी परंपराओं का आदान प्रदान होता है। कैट वॉक के दौरान निर्णायकों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं से विभिन्न आवश्यक मुद्दों, जनप्रतिनिधियों, समस्याओं एवं महिलाओं के सौन्दर्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे। 

इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें बेस्ट फेस ऑफ  इवनिंग की विजेता श्रीमती वंदना वर्मा, बेस्ट डे्रस अप श्रीमती उर्वसी, बेस्ट स्टाइल बॉक श्रीमती मोनिका सचदेवा एवं बेस्ट स्माइल मनदीप वत्रा रहीं। जिन्हें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशेष सहयोग महिपाल आरोरा, नीलू अरोरा का रहा। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती डॉली वत्रा, सचिव श्रीमती रविन्दर कौर माटा, श्रीमती पूजा वर्मा, लीना नागपाल, मंजू बत्रा, नैनसी, रूबल, आरजू, शैली भाटिया सहित काफी संख्या में महिलायें मौजूद थी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!