सफाईकर्मियों ने CMO ROOM का किया घेराव

शिवपुरी- नगरपालिका शिवपुरी में कार्यरत् सफाईकर्मियों ने वेतन विसंगति के चलते कल सफाई कार्य बंद रखा। कर्मचारियों ने वेतन विसंगति खत्म करने को लेकर कल दोपहर सीएमओ पीके द्विवेदी के कक्ष का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कहा कि छह वर्षो से दैनिक वेतनभोगी के रूप में ये लोग काम कर रहे हैं,

लेकिन उन्हें नियमितिकरण एवं स्थाई नियुक्ति का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को मनमानी वेतन पर रखा जा रहा है। जहां किसी को 2400 रूपये का भुगतान किया जा रहा वहीं किसी को 1800 रूपये का भुगतान हो रहा  है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें कलेक्टर रेट से भुगतान किया जाए। अगर उनकी ये मांग नहीं मानी गई तो आने वाले समय में परिषद के द्वारा दिए जाने वाले आदेशों को मानने के लिए वह बाध्य नहीं होंगे। सीएमओ कक्ष का घेराव करने वालों में देवीलाल खरे, विमल कोड़े, राजेश गैचर, महेश डागौर, बद्रीप्रसाद कबीर, कोरखू, बबलू धौलपुरिया, महेन्द्र लाहोरी समेत सैकड़ों महिला एवं पुरूष सफाईकर्मी उपस्थित थे। 

स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस


शिवपुरी-भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस 7 नवम्बर को जिला संघ शिवपुरी में मनाया गया। इस अवसर पर स्काउट पदाधिकारी स्काउट्स दल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अधिकारीगण को स्काउट ध्वज लगाकर सम्मानित किया एवं दान एकत्रित किया यह दल स्थानीय पोलोग्राउण्ड पर पहुंचा जहां क्रीड़ा अधिकारियों को ध्वजलगाकर दान प्राप्त किया। तत्पश्चात दल नगर के विद्यालयों में गया जहां संख्या प्रधानों एवं स्टाफ से दान प्राप्त किया एवं स्काउट मुख्य आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के घर पहुंच कर ध्वज लगाकर दान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर द्वितीय चरण में स्काउट दल जिला प्रशिक्षण केन्द्र मोहनी सागर के पास पहुंचा जहां भूमि समतलीकरण के लिए श्रमदान किया एवं संकल्प लिया किया जल्द ही प्रशिक्षण केन्द्र का विकास करेंगे। इस अवसर पर जिला सचिव मनोज श्रीवास्तव डीओसी वृजमोहन, कपिल सिसौदिया, महेश भार्गव, कमलकांत कोठारी, विभिन्न विद्यालयों के स्काउट ने सहभागिता की।