अब अधिकारियों के जूते पॉलिस करेंगे संविदाकर्मी

शिवपुरी-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा दिनांक 26/11/2012 को हड़ताल के आठवे दिन भी गांधीगिरी से राज्य शासन एवं जिला प्रशासन को प्रभावित करने का निर्णय लिया गया है।

इन संविदा अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा अधिकारियों को फूल भेंट किया जाना, जूते पॉलिश किया जाना, हड़ताल के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाया जाना एवं अधिकारियों के वाहनो की सफाई कराया जाने का निर्णय लिया गया है। इसके संबंध में अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा समस्त संविदा अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रात: 09:00 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु अपील की गई है। अपील करने वालों में महिला संविदा कर्मी विषेश रूप से श्रीमती रागिनी त्रिवेदी पाण्डेय, श्रीमती कल्पना पचौरी, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, श्रीमती वन्दना बंसल, श्रीमती रश्मि गर्ग, कुमारी पिंकी जैन, श्रीमती प्रियंका शिवहरे, श्रीमती अर्चना भार्गव द्वारा विनम्र अपील की गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!