संविदाकर्मियों को मिला मंत्री का आश्वासन, अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

शिवपुरी-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ समस्त संविदा कर्मियों की दिनांक 19/11/2012 से जारी हड़ताल 8 दिन बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई है। मंत्रीजी द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ समस्त संविदा कर्मियों की नियमितीकरण को छोड़कर समस्त मांगों को मान लिया गया है इन मांगों में विशेषत: मंहगाई भत्ता, वेतन विसंगति, उन्नत वेतनमान हैं। 

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री सुल्तान सिंह शोखवत, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री रमेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2012 को पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव से मुलाकात की। जिसमें माननीय मंत्री जी द्वारा संगठन द्वारा की गई मांगों पर सहमति जताते हुए शीघ्र ही सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निराकरण का आश्वासन दिया गया है। मंत्री जी द्वारा प्रतिनिधि मंडल के सम्मुख संबंधित राज्य स्तर के विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 

इसके साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया है कि हड़ताल के दौरान हड़ताल की अवधि का हड़ताली कर्मचारियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही की जायेगी और वेतन भी नहीं काटा जावेगा। संगठन द्वारा समस्त संविदा कर्मियों को काम पर लौटने की अपील करते हुए माननीय मंत्री जी का आभार प्रदर्शित किया गया। इस तारतम्य में जिला इकाई शिवपुरी द्वारा धरना स्थल पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया और उसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के सम्मुख समस्त संविदा कर्मियों की ओर से जिला अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उनकी उपस्थिति का पत्र उन्हें दिया गया। 

साथ ही जिला इकाई शिवपुरी द्वारा शिवपुरी जिले के समस्त विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, समस्त इलेक्ट्रोनिक मीडिया, समस्त प्रिंट मीडिया एवं राजौरिया ब्रदर्स द्वारा दिए गए सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।