कलेक्टर ने दिये मिलावटी दूध,घी और मिठाईयों की आकस्मिक जांच के आदेश


शिवपुरी-कलेक्टर आर.के.जैन के द्वारा नगर में मिलावटी और नकली दूध, मिठाईयों और घी के विक्रय को रोकने के लिये जांच दल गठित कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। कलेेक्टर श्री जैन के द्वारा डिप्टीकलेक्टर मुकेश शर्मा के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया गया है।


यह जांच लगातार दूध, मिठाईयों और घी की जांच के लिये दुकानों पर आकस्मिक छापामार कार्यवाही कर जांच के लिये सेम्पिल एकत्रित कर रहा है। जांच के पहले दिन जांच दल ने जैन दूध डेयरी,लुहारपुरा, श्रीकृष्ण मिष्ठान भंडार झांसी तिराहा और न्यू मधुरिम मिष्ठान भंडार, माधव चौक से दूध, घी तथा मिठाईयों के सेम्पिल जांच के लिये प्राप्त किये। इसके साथ ही नाप-तोल निरीक्षक ने इलेक्ट्रोनिक कांटों तथा खाद्य सामग्री जैसे नमकीन आदि के पेकिटों पर अंकित बजन और कीमत आदि की भी जांच की और तीन प्रकरण तैयार किये। 

कलेक्टर श्री जैन को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि शिवपुरी नगर में मिलावटी दूध, मिठाईयां एवं घी आदि का विक्रय किया जा रहा है जिसके कारण आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की सम्भावना है। इस लिये नकली और मिलवटी खाद्यपदार्थों की जांच हेतु श्री मुकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दल गठित किया गया है जिसमें सर्वश्री एस.पी.एस.कुशवाह जिला आपूर्ति अधिकारी, अशोक शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका, आर.के चतुर्वेदी नापतोल निरीक्षक, आशुतोष मिश्रा खाद्यसुरक्षा अधिकारी, महेन्द्र सिंह सिकरोहिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विष्णुदत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रखा गया है। यह जांच दल प्रतिदिन की गई कार्यवाही की रिर्पोट अपर कलेक्टर डी.के.जैन को सोंपेगा। 

कलेक्टर द्वारा 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत


शिवपुरी-कलेक्टर आर.के.जैन के द्वारा श्रीमती सोनम पत्नि श्री धर्मेंद्र कोली निवासी ग्राम भरका जिला शिवपुरी की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के पति धर्मेंद्र पुत्र वारेलाल कोली को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।