लापरवाह 7 शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही तीन की सेवाऐं समाप्त

शिवपुरी-जिलाधीश आर.के.जैन द्वारा शासकीय विद्यालय परिसर में अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले तीन शिक्षकों की सेवाऐं समाप्त कर दी है तथा कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी से ना करने के कारण तीन शिक्षकों निलंबित व बीआरसी की दो वेतन वृद्धियां रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय लखनगवां का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन में ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण कर भूसा, कंडा, घास और अन्य घरेलू सामग्री भरकर रखी गई है। 

विद्यालय स्टॉफ द्वारा उक्त अतिक्रमण को रोकने में कोई प्रभावी कार्यवाही ना करने व वरिष्ठ अधिकारी को अवगत ना कराने के कारण कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय संविदा शिक्षक वर्ग 2 देवकृष्ण श्रीवास्तव व श्रीमती सोमप्रभा तोमर व अतिथि शिक्षक श्रीमति मनीषा श्रीवास्तव की सेवाऐं समाप्त की दी गई है तथा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक जयवीर सिंह कुशवाह को निलंबित कर दिया गया है। 

इसके साथ ही सी.ए.सी व जन शिक्षा केन्द्र राजेश सिंह को भी निलंबित किया गया है। तथा बी.आर.सी. शिवपुरी श्री सोनिराम धाकड की दो वेतन वृद्धियां संचयी प्रभाव से रोकने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

स्कूल पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाही 


शासकीय माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय लखनगंबा में अतिक्रमण न रोकने वाले शिक्षकों के खिलाफ तो दोषी मानते हुए कार्यवाही प्रशासन द्वारा कर दी गई है। लेकिन शासकीय संपत्ति की तोडफ़ोड़ कर उसमें भूसा कंडे, घास व अन्य सामग्री रखने वाले गांव के लोग भी शिक्षकों से कहीं ज्यादा दोषी है। शिक्षकों के साथ-साथ अतिक्रमण करने वाले गांव वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए थीं। वह क्यों नहीं हुई वह समझ से परे हैं।