सिंधिया का दौरा 16 से

शिवपुरी/ केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 नवंबर से संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर पधार रहे हैं। इस दौरा कार्यक्रम में श्री सिंधिया 16 को शिवपुरी,17 को पोहरी व कोलारस,18 को पिछोर एवं19 को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा करेंगे। 

सिंधिया जन संपर्क कार्यालय की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया है कि सिंधिया अपरान्ह 5 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर सायं 7 बजे शिवपुरी पहुंचकर शहर काग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। 8 बजे बार एसोसिएशन के अभिनंदन व शपथ ग्रहण में शामिल होंगे, रात्रि 9 बजे समाजसेवी विजय जैन-मृदुल जैन के संयोजन में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगेेे व रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे। श्री सिंधिया दिनांक 17 नवंबर को प्रात: 9:30 बजे बॉम्बे कोठी पर जनसंपर्क करेंगे, प्रात 10 बजे शिवपुरी से छर्च के लिए रवाना होंगे, 11:30 बजे छर्च में लघु सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे, अपरान्ह 12:15 बजे छर्च से गुरिल्ला के लिए प्रस्थान करेंगे, 1:45 बजे गुरिल्ला में सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे, अपरान्ह 2:50 बजे खरई में विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे, 4 बजे कोलारस में सेक्टरवाइज पोलिंग कार्यकर्ता बैठक लेंगे, सायं 6:45 बजे अटलपुर में विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे, रात्रि 8 बजे बिजरौनी में हाईस्कूल भवन के सुदृढीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे व रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे। 

दिनांक 18 नवंबर को प्रात: 9:30 से 10 बजे तक शिवपुरी शहर में गणमान्य नागरिकों के निवास पर जाकर संवेदना भेंट करेंगे, 10 बजे शिवपुरी से खोड़ के लिए रवाना होंगे, प्रात: 11 बजे खोड़ में सेक्टरवाईज पोलिंग कार्यकर्ता बैठक लेंगे, अपरान्ह 1:30 बजे भौंती में विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे, 2:45 बजे पिछोर व खनियांधाना विकासखण्ड की सेक्टरवाईज पोलिंग कार्यकर्ता बैठक करेंगे, 4:30 बजे पिछोर से खनियांधाना मार्ग का भूमिपूजन करेंगे, अपरान्ह 5:13 बजे पिछोर से नॉद के लिए रवाना होंगे, 5:30 बजे नॉद में सेटलमेंट योजना के  अंतर्गत स्वीकृत आवासों का भूमिपूजन करेंगे, रात्रि 8:15 बजे शिवपुरी में लियो क्लब द्वारा आयोजित अभिनंदन व शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे व रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे। 

दिनांक 19 नवंबर को प्रात 9:30 बजे शिवपुरी शहर की सेक्टरवाईज पोलिंग मीटिंग करेंगे,10 बजे सांसद प्रतिनिधि/टी.ए.सी/टी.आर.यू.सी.सी. सदस्यों की बैठक लेंगे, 11:30 बजे नीलगर चौराहा विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे, अपरान्ह 12:15 बजे कलेक्टे्रट में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति शिवपुरी की बैठक लेंगे, अपरान्ह 2 बजे शिवपुरी से सतनबाड़ा जाएंगे, 2:30 बजे सतनबाड़ा में सिंध प्रोजेक्ट के तहत निर्मित फिल्टर प्लॉट का निरीक्षण करेंगे व 2:45 बजे सतनवाड़ा से ग्वालियर रवाना होंगे, 4:30 बजे ग्वालियर में मुख्यमंत्री जी के साथ कै. महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे व शताब्दी द्वारा नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।