शिवपुरी। पुलिस किस धीमी और असंवेदनशील गति से कार्य करती है
इसकी मिसाल फिजीकल पुलिस चौकी क्षेत्र में देखने को मिली। जब ढाई महीने बाद
पुलिस ने नाबालिग युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया। वह भी उस स्थिति में
जबकि युवती के पिता ने वह प्रेमपत्र पुलिस को लाकर सौंपा जो उन्हें घर में
मिला। इसके बाद पुलिस ने युवती के अपहरण के मामले में नरेश पुत्र पदम रावत
ग्राम सिलपुरा थाना बैराड़ के बिरूद्ध कायमी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करौंदी क्षेत्र में पिछले ढाई माह पहले आरती (परिवर्तित नाम)पुत्री अशोक कुशवाह उम्र 14 साल रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। परिवारजनों के बहुत खोजने के बाबजूद भी आरती का कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद आरती के पिता ने फिजीकल चौकी पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। लेकिन जब युवती के घर पर ग्राम सिलपरी थाना बैराड़ के युवक नरेश पुत्र पदम रावत के हाथ का लिखा एक प्रेम पत्र आरती के पिता को मिला तो वह उसे लेकर फिजीकल चौकी पहुंचे और वहां वह पत्र दिखाया।
उसके बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो ज्ञात हुआ कि नरेश भी 20 जून से लापता है। नरेश के घरवालों से पुलिस ने पूछताछ की तो उसके परिजन कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद आरती के परिजनों को भी जानकारी लगी कि आरती को नरेश ही भगाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी नरेश पुत्र पदम रावत के खिलाफ 363, 366 का मामला दर्ज कर दोनों की खोजबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करौंदी क्षेत्र में पिछले ढाई माह पहले आरती (परिवर्तित नाम)पुत्री अशोक कुशवाह उम्र 14 साल रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। परिवारजनों के बहुत खोजने के बाबजूद भी आरती का कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद आरती के पिता ने फिजीकल चौकी पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। लेकिन जब युवती के घर पर ग्राम सिलपरी थाना बैराड़ के युवक नरेश पुत्र पदम रावत के हाथ का लिखा एक प्रेम पत्र आरती के पिता को मिला तो वह उसे लेकर फिजीकल चौकी पहुंचे और वहां वह पत्र दिखाया।
उसके बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो ज्ञात हुआ कि नरेश भी 20 जून से लापता है। नरेश के घरवालों से पुलिस ने पूछताछ की तो उसके परिजन कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद आरती के परिजनों को भी जानकारी लगी कि आरती को नरेश ही भगाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी नरेश पुत्र पदम रावत के खिलाफ 363, 366 का मामला दर्ज कर दोनों की खोजबीन शुरू कर दी है।