शिवपुरी। वयोवृद्ध समाजसेवी इंदरमल सांखला के देहावसान पर उनके प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करने हेतु केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके प्रगति बाजार स्थित निवासस्थान पर पहुंचे। श्री सिंधिया ने स्व. सांखला के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि घर में बुजुर्गों से हमें निरंतर संरक्षण मिलता है। उनके पास अनुभवों की अटूट पूंजी होती है और श्री सांखला के निधन से यह कमी अवश्य महसूस होगी, लेकिन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अंगीकार करें और जिस रास्ते पर वह चले हैं उसी रास्ते पर निरंतर अग्रसर होकर समाजसेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं।
इस अवसर पर स्व. सांखला के सुपुत्र तेजमल सांखला और डॉ. दीपक सांखला ने उन्हें अपने पिता की खूबियों से परिचित कराया और कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में हमेशा दूसरों के लिए खुशियां बिखेरी हैं। उन्होंने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को उत्सव की भांति जिया है। उनके घर में रहने से हम हर चीज के प्रति निश्चिंत रहते थे और चिंता फिक्र से हमारा कोई सरोकार नहीं रहता। इसके बाद सांखला परिवार ने स्व. इंदरमल सांखला की स्मृति में तेइसवे तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा को श्री सिंधिया को भेंट किया।
इस अवसर पर स्व. सांखला के सुपुत्र तेजमल सांखला और डॉ. दीपक सांखला ने उन्हें अपने पिता की खूबियों से परिचित कराया और कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में हमेशा दूसरों के लिए खुशियां बिखेरी हैं। उन्होंने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को उत्सव की भांति जिया है। उनके घर में रहने से हम हर चीज के प्रति निश्चिंत रहते थे और चिंता फिक्र से हमारा कोई सरोकार नहीं रहता। इसके बाद सांखला परिवार ने स्व. इंदरमल सांखला की स्मृति में तेइसवे तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा को श्री सिंधिया को भेंट किया।