शिवपुरी। समाज सेवी संस्था अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा आज सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम लुधावली की बस्ती मारोरा किया गया। इस शिविर में आदिवासी, गरीब, हरिजन वर्ग के 212 रोगियों का परीक्षण कर उनका नि:शुल्क उपचार किया गया।
यह जानकारी देते हुए अग्रवाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष जी के बंसल ने बताया कि अग्रवाल मण्डल द्वारा प्रतिमाह एक आदिवासी, निर्धन बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में अग्रवाल मित्र मण्डल के चिकित्सक डा. व्ही के जैन एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित रहकर बस्ती के रोगियों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं एवं उपचारार्थ परामर्श दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल मित्र मण्डल द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रतिमाह चिकित्सा शिविरों की श्रंखला के तहत ही गत सप्ताह ग्राम लुधावली में शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 192 रोगियों का परीक्षण का उपचार किया गया था। इसी प्रकार आज बस्ती मारोरा में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 212 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में केवल आदिवासी, नि:सहाय, हरिजन एवं गरीब तपके के लोगों को ही सहायता प्रदान हुई जो शिविर की सच्ची सफलता है। उन्होंने शिविर की सफलता पर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।