फरमान अली बने वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष

0
शिवपुरी-शहर में वक्फ कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में पत्रकार फरमान अली को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पूर्व कमेटी का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद म.प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल के चेयरमेन श्री गुफराने आजम साहब ने वक्फ अधिनियम  1995 की धारा 18(1) में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत आदेश क्रमांक 66/12 को दिनंाक 5 जुलाई 12 के अनुसार जिला वक्फ कमेटी का गठन किया गया।


साथ ही सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए। जिसके अनुसार पत्रकार फरमान अली को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं अकबर राईन उपाध्यक्ष, अहमद खान सचिव, सादिक एडवोकेट सह-सचिव, शकील राईन कोषाध्यक्ष पदाधिकारियों के रूप में नियुक्ति हुई। साथ ही अशफाक खान (अलमारी वाले), जाहिद खां, मुश्ताक खां चाचा, औसाफ खां, शहबाज अहमद, खालिक मोहम्मद, हाफिज अब्दुल कलाम, मकबूल खान, लाल मोहम्मद (पत्रकार), गुड्डा अली, आफताब खान, अकबर खान एवं अस्लम राईन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।    

इस कमेटी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी/तहसीलदार/ एसोसिएट सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे। कमेटी के चुने जाने पर शहर काजी शिवपुरी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी, मुफ्ती इकरार उद्दीन, हाफिज अफजल साहिब, सुरेश सिंह सिकरवार डीएसपी, समीर भाई ग्वालियर, त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया), खलील खान, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, वासित अली, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदर बेग मिर्जा, वाजिद अली, शहीद खां, साजिद विद्यार्थी, अमान भाई, सौरभ गौड़, अफजल खान पूर्व पार्षद, अनिल भसीन, अनिल पुण्ढीर, बब्बी समाधिया, मंजू गर्ग पार्षद, जुम्मा राईन, रफीक खान कोलारस, अजीत भदौरिया, हेमंत ओझा, शफीक अहमद एडवोकेट आदि लोगों ने चेयरमैन श्री गुफराने आजम का आभार व्यक्त कर एवं चयनित कमेटी को बधाई दी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!