शिवपुरी- मंगलम योग व ध्यान प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी में बीते रोज योगा के बच्चों से मिलने व उनकी परेशानी जानने के लिए जिलाधीश जॉन किंग्सली ने मंगलम पहुंचकर बच्चों द्वारा किया जा रहा योग प्रशिक्षण देखकर बच्चों को हौंसला अफजाई की। जिलाधीश ने अपने उदबोधन में कहा कि स्कूल के छात्र एवं छात्रायें पढ़ाई के साथ योग शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा और वह अपने जिले व देश का नाम योगा के माध्यम से रोशन करें। इस अवसर पर योगा के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की मुद्राओं के आसन एवं पिरामिडों का प्रदर्शन योग शिक्षक रघुवीर पाराशर के मार्गदर्शन में किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गर्ग ने व आभार प्रदर्शन जिनेन्द्र जैन ने किया। इस मौके जिलाशिक्षा अधिकारी देशलहरा, मंगलम के सहसचिव रमेश जैन, जिलाक्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र त्रिपाठी, बालकदास बैरागी, सहित काफी संख्या में योगा के बच्चे उपस्थित थे।
Social Plugin