पति की प्रताडऩा से त्रस्त पत्नी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार


शिवपुरी- जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किशनपुर चक निवासी एक महिला ने पति के जुल्मों से त्रस्त होकर जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।  जिस पर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।


जानकारी के अनुसार विद्या पवैया निवासी किशनपुर चक्क थाना नरवर ने आज जनसुनवाई में एक आवेदन के माध्यम से पति गजेन्द्र पवैया पुत्र रामसिंह पवैया निवासी धमकन के विरूद्ध मारपीट करने व दहेज की मांग किए जाने से त्रस्त महिला ने न्याय दिलाने की गुहार की है। उल्लेखनीय है उक्त महिला की शादी 26 जून 2006 को गजेन्द्र के साथ संपन्न हुई थी। जिससे विद्या ने एक लड़की को जन्म दिया। जिसकी उम्र आज 5 वर्ष की बताई गई है। शादी के 6 वर्ष गुजर जाने के बाद गजेन्द्र की बढ़ती महत्वकांक्षाओं के चलते दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज की मांग की पूर्ति न किए जाने पर गजेन्द्र द्वारा निरंतर विद्या की मारपीट की जाती रही। जिससे त्रस्त होकर विद्या अपने माता पिता के साथ अपना जीवन यापन कर रही है। पति से त्रस्त महिला ने जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार लगाई है।