वेतन के बदले कमीशन मांग रहे हैं शिक्षा अधिकारी

शिवपुरी-मध्य प्रदेश शासन के अनुदान से संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को गत तीन माह से वेतन नहीं दिया गया। शिक्षा अधिकारी की मनमानी के चलते इन शिक्षकों के समक्ष फांके की स्थिति निर्मित हो गई है। जबकि न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं कि हर माह की 20 तारीख तक इन्हें वेतन आवश्यक रूप से  मिल जाना चाहिए।



जिले भर में शासकीय अनुदान से संचालित विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारियों को शिक्षा अधिकारी के तानाशाही पूर्ण रवैये के चलते गत तीन माहों से वेतन नहीं दिया गया है। जब जब वेतन देने की बात आती हैं तो शिक्षा अधिकारी द्वारा कमीशन की मांग की जाती है। यदि इन शिक्षकों द्वारा कमीशन नहीं दिया जाता तो न्यायालय के आदेश के बाबजूद भी इन शिक्षक एवं कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता। गत तीन माहों से वेतन न मिलने के कारण शिक्षक एवं कर्मचारियों के समक्ष भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है। अत: जिला प्रशासन से इन शिक्षकों ने शीघ्र अतिशीघ्र वेतन दिलाये जाने की मांग की है।