शौच को जा रही वृद्धा को लूटा, बेटे को भी पीटा

शिवपुरी. जिले के बदरवास कस्बे में आज सुबह शौंच के लिए गई एक वृद्ध महिला के अज्ञात बदमाशों ने कान के बाले छीनकर व युवक की पत्थर से कुचलकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ बदरवास पुलिस ने धारा 394, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश पुत्र नत्थाराम ने बदरवास थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी माँ कमला बाई आज सुबह शौंच के लिए गई थी तभी अज्ञात बदमाशों ने माँ के एक कान के बाले छीन लिए जब माँ चिल्लाई तो माता जी आवाज सुनकर में वहां तो इन बदमाशों ने पत्थरों से मेरी मारपीट कर दी जिससे मुकेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल मुकेश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।