कोलारस से दिल्ली रवाना हुई 10 लाख की मसूर गायब

शिवपुरी- जिले के कोलारस कस्बे में बीते दिनों एक व्यापारी ने अपना मसूर एक ट्रक में लोड कराकर कोलारस से दिल्ली के लिए रवाना किया था। जो चार दिन तक दिल्ली नहीं पहुंचा। तब जाकर इस बात की शिकायत कोलारस पुलिस को की जिस पर से पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद ट्रांसपोर्ट संचालक के खिलाफ धारा 407 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी नरेन्द्र पुत्र राजमल सिंघल निवासी कोलारस ने बीते दिनों एक ट्रक क्रमांक एचआर 55 के 4969 में 340 बोरी मसूर जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 40 हजार बताई गई है। इस मसूर को हरियाणा ट्रांसपोर्ट दिल्ली पहुंचाना था। लेकिन पांच दिन होने के बाद भी गाड़ी ट्रांसपोर्ट न पहुंचने की सूचना मिली तो फरियादी नरेन्द्र कोलारस थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत की। जिस पर से पुलिस ने हरियाणा ट्रांसपोर्ट के संचालक अरविन्द सिंह परिहार, नारायण शर्मा से पूछताछ की तो इन्होंने मना किया। गाड़ी नहीं आना स्वीकार किया जिस पर से पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू की। पुलिस ट्रांसपोर्ट संचालक अरविन्द सिंह परिहार, नारायण शर्मा के खिलाफ धारा 407 के खिलाफ प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।