शिवपुरी शहर की छाती पर ही खोद डाली खदान

शिवपुरी। अवैध उत्खनन और रायल्टी चोरी में अंतर होता है, वह भूमि जहां सरकार ने उत्खनन की अनुमति दी है, परंतु इसके एवज में रायल्टी नहीं चुकाई जा रही तो उसे रायल्टी चोरी कहा जाएगा, परंतु जहां सरकार ने उत्खनन की अनुमति ही न दी हो वहां खदान खोद दी जाए तो इसे कहते हैं अवैध उत्खनन। प्रमाण चाहिए तो शिवपुरी शहर से मात्र 5 किलोमीटर दूर फतेहपुर चले जाइए। यहां एक ठेकेदार ने शिवपुरी शहर की छाती पर ही खोद डाली खदान।
फतेहपुर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से यहां पड़ी खाली सरकारी भूमि पर कुछ ठेकेदारों की निगाह लगी हुई थी और धीरे-धीरे पहले रात में यहां में लाल मुरम मिट्टी की अवैध निकासी शुरू कर दी गई फिर यह सिलसिला ऐसा चला कि अब तो दिन में भी यहां से कई टे्रक्टर मुरम का अवैध उत्खनन चल रहा है। जब स्थानीय नागरिकों ने यहां हो रहे अवैध म्टिटी की खुदाई को रोकने की कोशिश की तो यहां खुदाई करा रहा ठेकेदार आ पहुंचा और लोगों को धौंसधपट देकर वहां से भगा दिया। इसके बाद भी फतेहपुर क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के समीप लाल मिट्टी मुरम का उत्खनन और दोहन जारी है।