शिवपुरी. शिवपुरी शहर के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिलेगा जब एक विशाल क्रमबद्ध महिलाऐं व बालिकाऐं अपने सिर पर कलश रखकर इस नगर की शोभा बढ़ाऐंगी। यह आयोजन हो रहा है स्थानीय श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर 7 से 15 अप्रैल 2012 तक श्री नवकुण्डात्मक महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीरामकथा समारोह का जिसकी शुरूआत आज 7 अप्रैल को कलश यात्रा से होगी। मंदिर के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने नगर की सभी महिलाओं व बालिकाओं से आग्रह किया है कि वह प्रात: 7:00 बजे मॉं राज राजेश्वरी दरबार पहुंचकर कलश यात्रा में भाग लें और यह पुण्य लाभ अर्जित करें। इस कलश यात्रा में नगर की 1100 महिलाऐं व बालिकाऐं शामिल होंगी जो शिवपुरी शहर में एक इतिहास की भांति पहली बार ऐसे आयोजन में भागीदारी करेंगी।
श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत पुरूषेत्तम दास जी महाराज ने आयोजन के बारे में बताया कि शिवपुरी नगरी के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि श्री नवकुण्डात्मक महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में कार्यक्रम की गरिमा विशाल कलश यात्रा बढ़ाएगी जो शिवपुरी में पहली बार निकलेगी इस कलश यात्रा में नगर सहित अंचल भर की लगभग 1100 कन्याओं एवं बालिकाऐं सिर पर कलश रखकर नगर भ्रमण करेंगी तत्पश्चात यह कलश यात्रा कार्यक्रम श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर पहुंचेगी।
महंत श्री पुरूषोत्तदास जी ने बताया कि अखिल कोटि ब्राह्ण्ड नायक परात्मक पारब्रह श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी की महती कृपा से श्री श्री अनन्त विभूषित वैष्णव कुलभूषण परमाध्यक्ष महन्त संत सेवा गौ रक्षक महाराज श्री श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज शास्त्री, श्री स्वामी मणिराम दास जी छावनी श्री अयोध्या धाम की कृपा से यह भव्य आयोजन संपन्न होगा। इस अवसर पर आयोजित श्रीराम कथा का श्रवण कराने के लिए वैष्णवी साध्वी प्रज्ञा भारती जी अपने मुखारबिन्द से श्रीराम कथा का वाचन करेंगी।
कथा प्रतिदिन दोप.2 बजे से शाम 5 बजे तक अनवरत जारी रहेगी। वहीं प्रधान यज्ञ आचार्य पंडित रमेशचन्द्र शास्त्री कुचलौन यज्ञाचार्य होंगे। यज्ञ संरक्षक में श्री श्री 1008 श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद मिलेगा। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए महिलाओं के पंजीयन का कार्य भी किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक संख्या में बालिकाऐं व महिलाऐं पहुंचे और एक विशाल श्रृंखला कलश यात्रा की बने जो शिवपुरी में इतिहास की भांति छा जाए।
Social Plugin