शांतिलाल जैन ने भी शुरू की शीतल जल प्याऊ

शिवपुरी। कलेक्टर शिवपुरी द्वारा जिले को जलअभाव ग्रस्त तो घोषित कर दिया, लेकिन पानी के लिए मची त्राहि त्राहि में राहत की बूदें तक नहीं पहुंच पाईं। भला हो शिवपुरी की समाजसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों का जो कम से पेयजल तो उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी शांतिलाल जैन ने साईबाबा के नाम पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया। सनद रहे कि ये वही शांतिलाल जैन ने जो साईमंदिर के पचड़े में फंसे हुए हैं और अपनी गद्दी जमाए रखने के लिए अपनी बेटी तक का इस्तमाल करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन यह पुण्यकार्य निश्चित रूप से प्रशंसा के योग्य है।

शहर के फिजीकल रोड स्थित ग्रामीण बैंक के सामने सांई भक्त शांतिलाल जैन के द्वारा सबका मालिक एक नाम से प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। इस प्याऊ का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपुरी उपजेल के जेलर व्ही.एस.मौर्य ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस नेता अजयराज शर्मा ने की। इस अवसर पर जेलर व्ही.एस.मौर्य ने कहा कि नि:शुल्क पेयजल की सुविधा प्रदान करने बड़ा ही पुण्य कार्य है क्योंकि फिजीकल रोड से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है इसलिए यहां के लोगों को अब सबका मालिक एक सांई की कृपा से यह प्याऊ शुरू हुई। जेलर ने इस आयोजन की प्रशंसा की और प्याऊ के संस्थापक शांतिलाल के द्वारा किए गए कार्य को सराहा। इस अवसर पर पत्रकार फरमान अली, प्याऊ के संस्थापक शांतिलाल जैन, भूरे लाल लखेरा, अमृत लाल चौधरी, पूजा जैन, हिमांशी जैन, विवेक श्रीवास्तव बॉबी, साहिद अली आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।