मुस्लिम जमात का इज्तिमाई शादी सम्मेलन की तैयारियां शुरू

0
शिवपुरी. मुस्लिम विकास परिषद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शहरकाजी कुतुबुद्दीन सिद्दीकी साहब की सदारत में आगामी 14 मार्च 2012 को स्थानीय ईदगाह मैदान झांसी रोड शिवपुरी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम जमात का इज्तिमाई शादी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जहां पंजीयन समिति द्वारा पंजीयन जोड़ों का विवाह ही इस सम्मेलन में संपन्न कराए जाऐंगे। सम्मेलन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में नियम निर्देश तए कए गए है जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
आयोजन समिति में संरक्षक के रूप में मौजूद मौलाना मुस्लिम साहब, मौलाना तालिब सा मुफ्ती सुब्हानी, मुफ्ती इकरार उददीन सा., हाफिज मोहम्मद जाहिद सा., हाफिज अफजल, हाफिज नुजैम साहब के साथ-साथ आयोजन समिति के अबकर राईन फ्र्रूट कंपनी नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी, सिद्दीकी वॉच कम्पनी पुराना बस स्टैण्ड शिवपुरी, अमन फर्नीचर अशफाक खान फिजीकल रोड, इब्राहिम खान नेता जी, अकबर राईन, अब्दुल खलील, इब्राहिम खान, अब्दुल रफीक अप्पल, शकील मुश्ताक आलू कम्पनी, फरमान अली, इरशाद पठान, सन्नू भाई, वाजिद कुर्रेशी, सईद खान, शहबुद्दीन, साजिद विद्यार्थी, अशरफ जाफरी, मेहमूद खान, अरसद अली, सलीम खान मंसूरी, परवेज कुर्रेशी, दिलशाद अहमद, रियाज बेग आदि सहित समस्त मुस्लिम जमात ने 14 मार्च को आयोजित विवाह सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है साथ ही सम्मेलन का उद्देश्य बताया कि कम खर्च में समाज के लोग अपने लड़का-लड़की की शादी जैसे अहम काम बचत में कर सकते है और समाज व अपने को बेहतर बना सकते है। इस सम्मेलन में 35 हजार व 11 हजार लड़का-लड़की के परिजनों से लिए जाऐंगे। इस विवाह सम्मेलन बतौर इतनी से अधिक राशि का सामान विवाह में दिया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों के लिए पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां आयोजन समिति से संपर्क कर पंजीयन कराकर विवाह सम्मेलन का लाभ लिया जा सकता है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!