अग्रवाल मित्र मण्डल का नि:शुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर 27 को

शिवपुरी-नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा आगामी 27 जनवरी  को विशाल नि:शुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर जिला चिकित्सालय शिवपुरी के वरिष्ठï नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एच पी जैन एवं डॉ एस के पुराणिक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु ऐसे नेत्र रोगी जिन्हें आंखों में नेत्र लगवाना है, उनके पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं। नेत्र लैंस प्रत्यारोपण जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एच पी जैन एवं डॉ. एस के पुराणिक द्वारा शल्य क्रिया कर किए जाएंगे।
अग्रवाल मित्र मण्डल के शिविर संयोजक डा. एल. डी. गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल मित्र मण्डल द्वारा आयोजित इस नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में नेत्र रोगियों को नेत्रों की रोशनी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही नेत्र रोगियों की जांच कर उनका उपचार भी किया जाएगा। नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर हेतु नेत्र रोगियों के पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं। नेत्र रोगी उनके पंजीयन जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग के कक्ष क्रमांक 8 एवं 9 में अपने पंजीयन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे नेत्र रोगी जिनके आंखों की रोशनी चली गई है तथा जिन्हें नेत्र लैंस लगाकर उनके आंखों की रोशनी को वापस लाया जा सकता है, उन रोगियों को नेत्र लैंस लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नेत्र लैंस प्रत्यारोपण जिला चिकित्सालय के वरिष्ठï नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एच पी जैन एवं डॉ. एस के पुराणिक द्वारा किए जाएंगे तथा नेत्र रोगियों की जांच उपचार तथा आपरेशन किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि गरीब, नि:सहाय वर्ग के ऐसे नेत्र रोगी जिन्हें प्राईवेट चिकित्सा कराने तथा लैंस लगवाने में कठिनाई होती है, तथा उन्हें आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है, उनके लिए यह कार्य अग्रवाल मित्र मण्डल द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही नेत्र रोगियों की जांच, उपचार एवं दवा आदि भी नि:शुल्क प्रदाय की जाएगी। उन्होंने बताया कि नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर हेतु नेत्र रोगियों के पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं। नेत्र रोगी उनके पंजीयन जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग के कक्ष क्रमांक 8 एवं 9 में अपने पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने जिले के समस्त नेत्र रोगियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।